नुक्कड़ नाटक के जरिए नशे के बताए दुष्प्रभाव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, March 4, 2025

नुक्कड़ नाटक के जरिए नशे के बताए दुष्प्रभाव

नशे से दूर रहने व दूसरों को जागरूक करने की दिलाई शपथ

फतेहपुर, मो. शमशाद । डॉ0 भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो0 गुलशन सक्सेना के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह आयोजन तबला विभाग व गृह विज्ञान विभाग के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और आम जनता को नशे की हानियों से अवगत कराना और समाज को इस बुराई से मुक्त करने के लिए जागरूक करना था। नुक्कड़ नाटक अंजली, खुशनुदा, फरहीन, पलक, प्रियांशी, अलीशा, स्वाति द्वारा किया गया। नुक्कड़ नाटक का

नुक्कड़ नाटक करतीं महाविद्यालय की छात्राएं।

मुख्य विषय नशे की लत के दुष्प्रभाव, इसके कारण और इससे बचने के उपाय था। नुक्कड़ नाटक ने सभी को नशे की भयावहता और उससे होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने नशे से दूर रहने और दूसरों को भी जागरूक करने की शपथ ली। पोस्टर प्रतियोगिता में पूनम देवी ने प्रथम स्थान नसरा परवेज ने द्वितीय स्थान तथा बुशरा फातिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस आयोजन पर समस्त महा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages