सड़क के नाम पर की जा रही लीपापोती
खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । विजयीपुर विकास खंड के लोधौरा से अंजना भैरौ तक लगभग दो किलोमीटर सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जा रहा है लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते आजादी के बाद पहली बार बन रही सड़क पूरी तरह से लापरवाही की भेंट चढ़ रही है जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा सड़क का बेस बनाने के लिए सीमेंट की जगह डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है। डामरीकरण में गिट्टी नाम मात्र का मिलाकर डामर डाली जा रही है जिससे सड़क में पड़े बोल्डर नहीं ढक पा रहे हैं। ऐसी मानक विहीन सड़क निर्माण से चार दिन के बाद फिर से उखड़ जाएगी लेकिन जवाबदारों को इससे कोई
![]() |
मानकविहीन बनाई जा रही सड़क का दृश्य। |
फर्क नहीं पड़ता क्योंकि ठेकेदार पूरी तरह से मानकविहीन सड़क बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर कर रहा है। ठेकेदार द्वारा सेटिंग गेटिंग का खेल करके शायद कागजों में उच्च स्तर की सड़क दिखाकर जवाबदारों सहित उच्चाधिकारियों को गुमराह करने सफल भी हो जाएगा लेकिन ग्रामीणों की समस्याओं का निदान शायद ही सड़क से हो स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से कई बार की जा चुकी है लेकिन ठेकेदार रवैया जस का तस है। भोला अवस्थी, आशीष अवस्थी, हरिओम सिंह, मुन्ना मिश्रा, छेद्दूपाल, मुन्ना पाल, शिवबली पाल, कमल गुरु, रामू मिश्रा, शाहिद सैकड़ो ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए बताया कि सड़क का निर्माण मानकविहीन किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment