सकुशल सम्पन्न कराएं नीट यूजी परीक्षा : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, March 5, 2025

सकुशल सम्पन्न कराएं नीट यूजी परीक्षा : डीएम

परीक्षा केंद्रो का चयन कर स्थलीय जांच करने के निर्देश

फतेहपुर, मो. शमशाद । नीट यूजी की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि शासनादेशानुसार नीट यूजी की परीक्षा को सकुशल, पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्रों का चयन करने के लिए प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय मधुपुरी जिला विद्यालय निरीक्षक आपस में समन्वय बनाते हुए परीक्षा केन्द्रों का चयन करे और उनकी

नीट यूजी की परीक्षा को लेकर बैठक करते डीएम रविन्द्र सिंह।

स्थलीय जांच भी करे कि सभी मानक पूर्ण करते हो। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस विभाग भी अपनी रिपोर्ट से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि शासन के आदेशानुसार जिला स्तरीय समिति का भी गठन किया जाये। परीक्षा को सकुशल सफल कराने के दृष्टिगत संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्राचार्या केन्द्रीय विद्यालय मधुपुरी, प्रधानाचार्य आईटीआई सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages