चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना मऊ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 23 अदद अवैध देशी शराब के पाउच के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक मऊ विनोद कुमार राय के मार्गदर्शन में दारोगा हरिशंकर रावत व उनकी टीम ने ग्राम वियावल निवासी रामू सिंह उर्फ सुरेन्द्र प्रताप सिंह
![]() |
पुलिस गिरफ्त में आरोपी |
पुत्र होरीलाल सिंह को गिरफ्तार किया। उसके पास से 23 पाउच अवैध देशी शराब बरामद की गई। इस संबंध में थाना मऊ में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में दारोगा हरिशंकर रावत, सिपाही शुभम त्रिपाठी और राकेश कुमार शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment