भजन संध्या में कलाकारों ने बांधी समां, झूम उठे लोग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, March 3, 2025

भजन संध्या में कलाकारों ने बांधी समां, झूम उठे लोग

तिंदवारी बाईपास में शक्ति पीठ मां पीतांबरा मंदिर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

बांदा, के एस दुबे । शक्ति पीठ मां पीतांबरा माई मंदिर के द्वितीय वार्षिक उत्सव व भजन संध्या कार्यक्रम में कानपुर के कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी तो दर्शक दीर्घा में मौजूद लोग झूम उठे। खाटू श्याम मंडल पदाधिकारी थिरकते नजर आए। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भजन संध्या में कानपुर से रूचि किंकर संजू किंकर दिशा शुक्ला जेके त्रिवेदी प्रभात त्रिवेदी ने शानदार गीत प्रस्तुत किए। नगर के तिंदवारी

भजन संध्या में कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार।

बाईपास में रामबहोरी शिवहरे ने आयोजित शक्तिपीठ मां पीतांबरा माई मंदिर के द्वितीय वार्षिक उत्सव एवं भजन संध्या कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। माई की कृपा से समस्त भक्तों को शक्ति, बुद्धि व समृद्धि प्राप्त हो एवं जीवन में मंगलमय ऊर्जा का संचार हो। इस मौके पर प्रकाश साहू, नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू, रजत सेठ ,अंकित बासू, राजकुमार राज, अमित सेठ भोलू, पप्पू शिवहरे, रवि शिवहरे, सत्यकेतु, विनोद द्विवेदी मोंटू गुप्ता वीरेंद्र गुप्ता सुधीर तिवारी अम्बरीष त्रिपाठी संजय ककोनिया दिनेश निगम,राजू त्रिपाठी बड़कू भाइया आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages