अवैध खनन, शराब व अपराध पर कड़ा रुख
यातायात सुरक्षा पर विशेष फोकस
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कलेक्ट्रेट सभागार में आज डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता व एसपी अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में कानून व्यवस्था, अभियोजन और महिला अपराधों की विशेष समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में एससी/एसटी एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, महिला व नाबालिगों के विरुद्ध अपराध, न्यायालयों में लंबित प्रकरण, आर्म्स एक्ट, अवैध खनन, शराब माफिया, टैक्सी-बस स्टैंड संचालन, धारा 107/116, और खाद्य सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। डीएम ने एनडीपीएस मामलों की गृह मंत्रालय द्वारा मॉनिटरिंग का जिक्र करते हुए निर्देश दिया कि संबंधित जानकारी को लिखित रजिस्टर में संधारित किया जाए व सभी थाना प्रभारी न्यायालय से मिलान कर प्रमाणपत्र प्राप्त करें। गवाहों की उपस्थिति को लेकर डीएम ने नाराजगी जताते हुए अगले माह 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। आर्म्स एक्ट के मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए निरंतर सुनवाई का आदेश दिया। खनिज अधिकारी को अवैध खनन व ओवरलोडिंग रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश
![]() |
अधिकारियों की बैठक लेते डीएम |
दिया गया। अवैध शराब के खिलाफ जिला आबकारी अधिकारी व पुलिस विभाग को संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए। डीएम ने कहा कि होली के बाद भी लगातार छापेमारी जारी रखी जाए, ताकि अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके। बैठक में यातायात नियमों के पालन पर भी विशेष ध्यान दिया गया। सड़क दुर्घटनाओं में घायलों और मृतकों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई व एआरटीओ को निर्देश दिया कि बिना हेलमेट पकड़े गए चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए जाएं। साथ ही, ब्लैक स्पॉट्स पर बैरियर और साइनेज बोर्ड लगाए जाएं ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। बैठक में एडीएम एफआर उमेश चंद्र निगम, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, एसडीएम हर्षिता देवड़ा, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी और विभिन्न थानों के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment