मऊ (चित्रकूट), सुखेन्द्र अग्रहरि । जब पूरा क्षेत्र होली के रंगों में सराबोर था, तब क्षेत्र के युवा शिक्षक अंकुर शुक्ला अपने तय कार्यक्रम के अनुसार शिक्षा के संकल्प को अमल करते हुए गाँव-गाँव जाकर बच्चों को प्रत्येक रविवार निःशुल्क पढ़ाने में लगे हुए हैं। त्योहार की खुशियों के बीच उन्होंने शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए मंडौर और मवई में दिन रविवार को निःशुल्क कक्षाएँ संचालित कीं। क्षेत्र के लोगों ने युवा शिक्षक अंकुर के इस प्रयास पर प्रसन्नता व्यक्त
![]() |
बच्चों को पढाते युवा शिक्षक |
करते हुए बधाई दी है। अंकुर ने बताया कि समाज का असली विकास ज्ञान की रोशनी से होता है। शिक्षा के प्रति यह समर्पण न सिर्फ बच्चों को प्रेरित करेगा, बल्कि समाज में एक नई सोच और सकारात्मक बदलाव लाने का काम करेगा। हर परिस्थिति में शिक्षा को प्राथमिकता देना ही सच्ची सेवा और असली नेतृत्व की पहचान है। युवा शिक्षक के निःशुल्क शैक्षिक कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चें मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment