डीएम ने हाई टच लाइट हाउस व बाल संवेदी पार्क का किया उद्घाटन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, March 8, 2025

डीएम ने हाई टच लाइट हाउस व बाल संवेदी पार्क का किया उद्घाटन

पथ प्रदर्शक के रूप में काम करेगा हाई टच लाइट हाउस आंगनबाड़ी केंद्र : रविन्द्र

महिला दिवस पर डीएम ने ब्लाक प्रमुख व प्रधान को किया सम्मानित

फतेहपुर, मो. शमशाद । तेलियानी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बिलन्दपुर में क्षेत्र पंचायत व ग्राम निधि से नवीनीकृत हाई टच लाइटहाउस आँगनबाड़ी केंद्र एवं जनपद के पहले नवनिर्मित बाल संवेदी पार्क का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने किया। यह नवाचार कॉम्पोज़िट विद्यालय ग्राम बिलन्दपुर ब्लॉक तेलियानी में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना के नेतृत्व में किया गया। जिसे आकांक्षी जनपद के अनेकों अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों में पुनःनिर्मित किया जाना है। ब्लाक प्रमुख तेलियानी पुष्पा व मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने सह अध्यक्षता की। बिलंदपुर प्रधान रेखा देवी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग साहब यादव, भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ प्रभारी अभिषेक त्रिवेदी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी महेंद्र कुमार रजक, खण्ड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा समेत अन्य लोग रहे। हाई टच आंगनबाड़ी केंद्र

बिलन्दपुर में हाई टच लाइट हाउस का फीता काटकर उद्घाटन करते डीएम रविन्द्र सिंह।

एवं बाल संवेदी पार्क के उद्घाटन के उपरांत जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह के साथ समस्त अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों ने आंगनवाड़ी केंद्र के अंदर की साज सज्जा को देखा। इसका बेहतर उपयोग करने हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्री को निर्देशित किया। बाल संवेदी पार्क में ट्री डेक, माउंड, सेन्ड पिट, विलो हट, सन शैड सेल, किचन गार्डन, बाल मैत्रिक शौंचालय जैसे नवाचरों को गहनता से देखा। डीएम ने कहा कि यह आंगनबाड़ी केंद्र जिले के लिए एक पथप्रदर्शक मॉडल के रूप में काम करेगा जहां पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रशिक्षण एवं भ्रमण के माध्यम से अन्य स्थानों पर इसकी प्रतिकृति बनाने हेतु प्रेरित किया जाएगा। विद्यालय द्वारा प्रस्तुत किए गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में समस्त महिला जनप्रतिनिधि एवं विभागीय महिला कर्मचारियों को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनायें दी। कहा कि यह मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र एवं बाल संवेदी पार्क जनपद के जीवन के प्रथम 1000 दिवस के महत्व को समझने के लिए एक सजीव प्रतिकृति के रूप में नवनिर्मित किया गया है। डीएम ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्राम प्रधान के अभूतपूर्व प्रयास हेतु ग्राम रेखा देवी व ब्लॉक प्रमुख पुष्पा को शील्ड देकर सम्मानित किया। साथ ही विद्यालय की प्राचार्य ममता देवी, स्वास्थ्य एवं पोषण विशेषज्ञ सोनल रूबी राय आदि को भी सम्मानित किया। डीएम, सीडीओ एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने गोद भराई, अन्न प्राशन एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री नीलम को बाल संवेदी खिलौनों की किट भेंट की। अंत में परिसर में पौधरोपण भी किया। संचालन वरिष्ठ अध्यापक अदीप सिंह ने किया। खंड विकास अधिकारी तेलियानी राहुल मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त कर समापन किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages