पथरी चहितारा गांव में गरीबों को वितरित किए कपड़े - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Sunday, March 16, 2025

demo-image

पथरी चहितारा गांव में गरीबों को वितरित किए कपड़े

रोटी बैंक सोसाइटी ने बच्चों को कॉपी-किताबों समेत अन्य सामान दिया

बांदा, के एस दुबे । रोटी बैंक सोसाइट के पदाधिकारियों ने रविवार को बड़ोखर ब्लाक क्षेत्र के पथरी और चहितारा गांव में कपड़ों और कॉपी किताबों समेत अन्य सामग्री का वितरण किया। सामान पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। सभी ने रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारियों को आशीर्वाद से नवाजा। रविवार को रोटी बैंक सोसाइटी के संरक्षक शेख़ सादी जमा और बांदा रोटी बैंक सोसाइटी के सहसंरक्षक चन्द्रमौली भारद्वाज के संरक्षण में रोटी बैंक सोसाइटी के अध्यक्ष रिजवान अली, सोसाइटी सदस्य महेन्द्र पाल के नेतृत्व में ग्राम प्रधान विनय कुमार प्रजापति ग्राम पथरी चहितारा

16bp06
गरीब बच्चों को कपड़े वितरित करते रोटी बैंक सोसाइटी पदाधिकारी।

की उपस्थिति में कपड़े, जूते चप्पल आदि का वितरण जरूरतमंद ग्रामीणों को किया गया। साथ ही ग्रामीणों को नशामुक्ति व उनके कानूनी अधिकार के प्रति रोटी बैंक सोसाइटी की टीम की महिला उपाध्यक्ष तरन्नुम फ़ात्मा ने जागरूक किया। कपड़े, जूते चप्पल आदि पाकर ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। मुख्य रूप में मुईनुद्दीन फ़ारूक़ी उपाध्यक्ष, मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी, मोहम्मद सलीम उपाध्यक्ष, मोहम्मद इदरीश सचिव, शहाना खान, राजकिशोर आदि पदाधिकारी व सदस्य और समाजसेवियों ने सहयोग किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *