रोटी बैंक सोसाइटी ने बच्चों को कॉपी-किताबों समेत अन्य सामान दिया
बांदा, के एस दुबे । रोटी बैंक सोसाइट के पदाधिकारियों ने रविवार को बड़ोखर ब्लाक क्षेत्र के पथरी और चहितारा गांव में कपड़ों और कॉपी किताबों समेत अन्य सामग्री का वितरण किया। सामान पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। सभी ने रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारियों को आशीर्वाद से नवाजा। रविवार को रोटी बैंक सोसाइटी के संरक्षक शेख़ सादी जमा और बांदा रोटी बैंक सोसाइटी के सहसंरक्षक चन्द्रमौली भारद्वाज के संरक्षण में रोटी बैंक सोसाइटी के अध्यक्ष रिजवान अली, सोसाइटी सदस्य महेन्द्र पाल के नेतृत्व में ग्राम प्रधान विनय कुमार प्रजापति ग्राम पथरी चहितारा
![]() |
गरीब बच्चों को कपड़े वितरित करते रोटी बैंक सोसाइटी पदाधिकारी। |
की उपस्थिति में कपड़े, जूते चप्पल आदि का वितरण जरूरतमंद ग्रामीणों को किया गया। साथ ही ग्रामीणों को नशामुक्ति व उनके कानूनी अधिकार के प्रति रोटी बैंक सोसाइटी की टीम की महिला उपाध्यक्ष तरन्नुम फ़ात्मा ने जागरूक किया। कपड़े, जूते चप्पल आदि पाकर ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। मुख्य रूप में मुईनुद्दीन फ़ारूक़ी उपाध्यक्ष, मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी, मोहम्मद सलीम उपाध्यक्ष, मोहम्मद इदरीश सचिव, शहाना खान, राजकिशोर आदि पदाधिकारी व सदस्य और समाजसेवियों ने सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment