गमछे से गला घोंटकर हत्या करने वाला गिरफ्तार - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Sunday, March 16, 2025

demo-image

गमछे से गला घोंटकर हत्या करने वाला गिरफ्तार

13 मार्च की रात को अभियुक्त ने सिकलोढगी गांव में अंजाम दी थी घटना

पंचायत भवन के समीप पहले जमकर शराब भी, फिर हुआ विवाद

बटाई संबंधी बातचीत और बहन केा अपशब्द बोलने पर की थी हत्या

बांदा, के एस दुबे । बटाई पर दी गई जमीन वापस लेने और बहन को अपशब्द बोलने पर युवक ने मारपीट कर और गमछे से गला घोंटकर युवक की हत कर दी थी। हत्या के आरोपी को पुलिस ने सिकलोढ़ी गांव से गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब हो कि 13 मार्च की रात थाना बिसंडा क्षेत्र के ग्राम सिकलोढ़ी में गांव के ही अभिलाष उर्फ चुनबाद का शव मिला था। इस सम्बन्ध में मृतक के भाई संतोष सिंह ने गांव के ही देवचरन उर्फ सूरजा पर हत्या का आरोप लगाया था। इस मामले का अभियोग बिसंडा थाने में पुलिस ने दर्ज करते हुए अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी थी। रविवार को थाना बिसण्डा पुलिस ने अभियुक्त को ग्राम सिकलोढ़ी से गिरफ्तार कर लिया। पूछतांछ में अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसके पिता ने मृतक अभिलाष के पिता से दो वर्ष पहले पांच बीघा खेत बटाई पर लिया था, जिससे उनका गुजारा चलता था। एक वर्ष बाद मृतक के परिवार वालो ने अभियुक्त के ऊपर फसल घपला करने का आरोप लगाकर खेत वापस लेकर दूसरे को दे दिया था। इसी बात को

16bp05
पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी देवचरन उर्फ सुरजा।

लेकर अभियुक्त देवचरन उर्फ सुरजा व अभिलाष के बीच वाद-विवाद भी हुआ था, क्योंकि अभिलाष ने ही अपने पिता से कहकर जमीन वापस ले ली थी। इसी बात लेकर अभियुक्त पूर्व से रंजिश मानता था। 13 मार्च को होलिका दहन वाले दिन अभियुक्त अभिलाष को होलिका दहन देखने के लिए साथ ले गया था और साथ ही गांव के ही अन्य व्यक्तियो के साथ पंचायत भवन में जाकर शराब भी पी। उसी दौरान उनके बीच खेत की पुरानी बटाई की बात लेकर विवाद हो गया, लोगों ने मामले को शांत कराया और वहां से चले गए। इसके बाद वापस घर जाते समय मृतक अभियुक्त की बहन के बारे में अपशब्द कहने लगा, जिससे उसने उसे एक थप्पड़ मारा और वह मृतक खंभे से टकराकर गिर गया। तब अभियुक्त द्वारा उसके ऊपर चढ़कर मुंह दबाकर मार पीटकर साफी से गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने अभियुक्त देवचरन यादव उर्फ सुरजा पुत्र दुर्विजय सिंह निवासी सिकलोढ़ी को गांववेस ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी बिसंडा सुरेश कुमार सैनी, निरीक्षक अपराध थाना बिसंडा उमेश कुमार, कांस्टेबल आदर्श उपाध्याय, कांस्टैबल अभिलाष प्रताप शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *