ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा मांग पत्र
फतेहपुर, मो. शमशाद । ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम सिधांव में आबादी के बीच खुली देशी शराब की दुकान को आबादी से दूर किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट आए और जिलाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा। डीएम को दिए गए मांग पत्र में बताया कि गांव में स्थित शिव मंदिर के पास सरकारी देशी शराब का ठेका है। जहां पर आए दिन शराब पीने वाले आस-पास के लोगों के साथ गाली-गलौज करते हैं। साथ ही पास में सरकारी पाठशाला भी है। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। मंदिर आने-जाने पर महिलाओं को अपशब्दों को सुनकर जलीज होना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि कृष्णपाल विश्वकर्मा के मकान में खुले सरकारी ठेके के स्वयं कृष्णपाल सेल्समैन
![]() |
डीएम को मांग पत्र देने के लिए खड़े ग्रामीण। |
भी हैं। इसलिए इस दुकान को आबादी से बाहर मुख्य मार्ग पर स्थानांतरित किया जाए। बताया कि इस शराब ठेके को हटाने के लिए कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे ग्रामीणों में रोष बढ़ रहा है। इसलिए शराब ठेके को तत्काल आबादी से दूर करवाया जाए। इस मौके पर सोनेलाल कुशवाहा, नवज्योति देवी, अंकित तिवारी, सोनू देवी, राधा देवी, शिवस्वरूप, गोविंद, विमल कुमार, मधु, राम प्रताप, सरोज, मोहित सिंह, कमला देवी, अमित दुबे, नन्दू तोमर, पुतानी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment