त्रुटि करने वाले दोषी अधिकारी से जवाब तलब करने व कार्रवाई करने को कहा
बांदा, के एस दुबे । जीआईसी ग्राउंड में शनिवार से आयोजित हो रहे दो दिवसीय बांदा महोत्सव में जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रोटोकॉल की अनदेखी की गई है। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को पत्र लिखते हुए त्रुटि करने वाले दोषी अधिकारी से जवाब तलब करने के लिए कहा है। गौरतलब हो कि बांदा महोत्सव आयोजन के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल के प्रोटोकॉल की अनदेखी की गई है। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को पत्र लिखते हुए ऐतराज जाहिर किया है। पत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से कहा है कि
![]() |
जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल |
त्रुटि करने वाले संबंधित दोषी अधिकारी से जवाब तलब करें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल के तहत अध्यक्ष जिला पंचायत का नाम भी शामिल किया जाना चाहिये था। उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल की अनदेखी किया जाना खेदजनक है।
No comments:
Post a Comment