दिव्यांगो ने बैठक कर उठाई मांगे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, March 10, 2025

दिव्यांगो ने बैठक कर उठाई मांगे

फतेहपुर, मो. शमशाद । अंर्तराष्ट्रीय दिव्यांग संघ की बैठक में दिव्यांगों ने कई मांगे उठाई। जिन्हें पूरा किए जाने की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो0 यूनुस ने की। बैइक हनुमान मंदिर विकास भवन परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में मौजूद दिव्यांगों ने मांग किया कि दुकान संचालन का पैसा दस हजार रूपए से बढ़ाकर एक लाख रूपए किया जाए। महंगाई को देखते हुए पेंशन की राशि पांच हजार रूपए किया जाए, जिले में खाली पड़े दिव्यांगों के पद

हनुमान मंदिर में बैठक करते दिव्यांग।

भरे जाएं, समस्त विकास खण्डों में दिव्यांग गणना कराकर दिव्यांगों को आवास दिलाए जाएं, दिव्यांगों की जमीनों व मकान पर किए गए अवैध कब्जों को हटवाया जाए। दिव्यांगों का कहना रहा कि यदि उनकी मांगों पर विचार न किया गया तो वह आंदोलन के लिए विवश हो जाएंगे। इस मौके पर जिला मंत्री श्रवण कुमार सिंह, सुरेश, कृष्ण कुमार मिश्रा, राजू गौतम, राजाराम गौतम, धनराज, विनोद कुमार भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages