पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ी बीस लीटर कच्ची शराब - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, March 10, 2025

पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ी बीस लीटर कच्ची शराब

साठ किलोग्राम लहन को मौके पर कराया नष्ट

फतेहपुर, मो. शमशाद । थाना चांदपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री एवं निष्कर्षण के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। मौके से बरामद 60 किग्रा लहन को नष्ट कराया गया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं निष्कर्षण व परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को क्षेत्राधिकारी जाफरगंज के पर्वेक्षण में थाना चांदपुर पुलिस ने छापेमारी के दौरान

लहन को नष्ट करती पुलिस टीम।

अभियुक्त करन सिंह पुत्र मुन्नू सिंह निवासी ग्राम केवलापुर थाना चांदपुर मौके से फरार हो गया। जिसके घर से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब, 60 किग्रा लहन तथा मिट्टी के चूल्हे व भट्टियों को बरामद किया गया। बरामद लहन व भट्ठी को मौके पर ही नष्ट कराया गया। छापेमारी के दौरान विडियों बनाई गई तथा अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक एवं विधिक कार्यवाहीं नियमानुसार की जा रही है। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह, राजित यादव कांस्टेबल अजय कुमार शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages