फतेहपुर, मो. शमशाद । उत्तर प्रदेश में पत्रकार उत्पीड़न की हो रही घटनाओं के साथ-साथ सीतापुर जनपद में एक पत्रकार की हत्या के विरोध में सोमवार को जिला पत्रकार संघ/एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नवीन मार्केट स्थित कार्यालय से जुलूस निकाला। नारेबाजी करते हुए पत्रकार कलेक्ट्रेट पहुंचे और एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मांगे पूरी किए जाने की आवाज उठाई। जिला पत्रकार संघ/एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया के नेतृत्व में पत्रकार कार्यालय से नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में मांग किया कि सीतापुर के पत्रकार रहे स्व0 राघवेन्द्र बाजपेई के आश्रितों को
![]() |
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते जिला पत्रकार संघ/एसो0 के पदाधिकारी। |
पचास लाख का मुआवजा दिया जाए, हत्यारों एवं हत्या की साजिश करने वालों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, फतेहपुर जनपद में बीते दिन अवैध खनन में अवैध परिवहन करने वाले डंपर द्वारा क्षेत्रीय पत्रकार उग्रसेन गुप्ता निवासी खागा को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया। वाहन स्वामी या चालक के साथ-साथ अवैध खनन के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मृतक पत्रकार उग्रसेन के आश्रितों को दस लाख मुआवजा दिया जाए। यदि एक सप्ताह के अंदर पत्रकारों को न्याय न मिला तो सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन के लिए विवश हो जाएंगे। इस मौके पर महामंत्री आशीष दीक्षित, जयकेश पाण्डेय, मलय पाण्डेय, मो0 सईद, प्रवीण सिंह, रवि सिंह, उमेश चन्द्र मौर्या, राजीव, कुलदीप कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र बाजपेयी, संजय गुप्ता, शिव कुमार, संतोष सैनी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment