जेवरात व नकदी बरामद
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में चोरी की वारदातों पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली कर्वी पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने घर में सेंध लगाकर चोरी करने वाले आरोपी पुष्पेंद्र उर्फ गोलू पुत्र चुन्ना पटेल (निवासी सिद्धपुर, कोतवाली कर्वी) को गिरफ्तार किया, जिसके पास से चोरी के 01 जोड़ी पायल, 01 जोड़ी बिछुआ, 03 अंगूठी (सफेद धातु) व 1000 रुपये नकद बरामद हुए। पीड़ित मोतीलाल पुत्र राजबहादुर (निवासी सिद्धपुर, कोतवाली कर्वी) ने 24 अक्टूबर 2024 को पुलिस को सूचना दी थी
![]() |
पुलिस गिरफ्त में आरोपी |
कि उनके ही गांव के पुष्पेंद्र उर्फ गोलू ने घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर जेवरात और नकदी चोरी कर ली। इस मामले में पुलिस ने उचित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस की सतर्कता और खुफिया तंत्र की सक्रियता के चलते 30 मार्च 2025 को सुबह 10ः30 बजे इटरौर भीषमपुर तालाब के पास से आरोपी पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में दारोगा अंशुल कुमार, अशोक कुमार और सिपाही संजीव सोनी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment