राम-लक्ष्मण शोभा यात्रा में शामिल होंगे व्यापारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, March 1, 2025

राम-लक्ष्मण शोभा यात्रा में शामिल होंगे व्यापारी

हिंदू महासभा व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक में हुई चर्चा 

फतेहपुर, मो. शमशाद । अखिल भारत हिंदू महासभा व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक में आगामी 28 मार्च को निकलने वाली राम-लक्ष्मण शोभा यात्रा को लेकर चर्चा की गई। व्यापारियों का आहवान किया गया कि शोभा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। बैठक की अध्यक्षता संतोष नेता देववंशी ने की। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने शिरकत की। बैठक को संबोधित करते हुए श्री त्रिवेदी ने बताया कि आगामी 28 मार्च को संकट मोचन मंदिर से राम-लक्ष्मण की शोभा यात्रा शाम सात बजे निकाली जाएगी। जो मंदिर से शुरू होकर

व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक में भाग लेते प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष।

तांबेश्वर मंदिर तक प्रस्थान करेगी। इस शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में व्यापारी समाज शिरकत करके पुण्य लाभ कमाए। बैठक में हथगाम के रहने वाले ओम प्रकाश के रजिस्टर्ड प्लाट पर सिविल कोर्ट के स्थगनादेश के बावजूद हथगाम पुलिस से मिलीभगत करके विपक्षी योगेन्द्र यादव, शकुन्तला यादव, शेर सिंह यादव ने जबरन कब्जा किए जाने का भी मुद्दा उठाया गया। पदाधिकारियों का कहना रहा कि हथगाम पुलिस की कार्यशैली यह दर्शाती है कि यूपी की पुलिस बेलगाम हो गई है। यदि इस पर तत्काल कार्रवाई न की गई तो हिंदू महासभा प्रदर्शन के लिए विवश हो जाएगी। इस मौके पर व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages