जगत माता के दरबार में मत्था टेकने के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Monday, March 31, 2025

demo-image

जगत माता के दरबार में मत्था टेकने के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु

चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन सोमवार को देवी मंदिरों में की गई मां ब्रम्हचारिणी की पूजा-अर्चना

शहर के महेश्वरी देवी मंदिर और काली देवी मंदिर सुबह से लग गई श्रद्धालुओं की भीड़

एसपी के निर्देश पर मंदिरों के बाहर तैनात किए गए हैं पुलिस कर्मी।

बांदा, के एस दुबे । नवरात्र महोत्सव के दौरान देवी मां की आराधना करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु देवी मंदिरों में पहुंच रहे हैं। सुबह होते ही श्रद्धालु मातारानी के दर पर मत्था टेकते हुए जलाभिषेक और पूजन-अर्चन कर रहे हैं। शहर के महेश्वरी देवी मंदिर और बाबूलाल चौराहा स्थित काली देवी मंदिर में सुबह से देर शाम तक हजारों की संख्या में श्रद्धालु मातारानी के दर्शन पूजन को पहुंच रहे हैं। जगत माता के दरबार में दंडवती परिक्रमा का

31bp01
अतर्रा में सजा जगत जननी मां जगदंबे का दरबार।

सिलसिला भी शुरू हो गया है। गिरवां स्थित खत्रीपहाड़ परिसर में भी यूपी और एमपी के हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के दर्शन और पूजन-अर्चन को पहुंच रहे हैं। चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन सेामवार को भोर होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ देवी मंदिरों की ओर चल पड़ी। मंदिर पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं ने मातारानी की प्रतिमाओं में जलाभिषेक किया और आरती-पूजा की। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने मातारानी को चुनरी भी ओढ़ाई। तमाम
31bp02
खत्री पहाड़ में विराजी मां विंध्यवासिनी की भव्य प्रतिमा।

श्रद्धालुओं ने महेश्वरी देवी मंदिर और काली देवी मंदिर में दंडवती परिक्रमा की। मंदिरों में श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए मंदिर कमेटी पदाधिकारियों ने बैरिकेडिंग भी लगवाई है। बैरिकेडिंग में एक तरफ से पुरुष और दूसरी तरफ से महिला श्रद्धालुओं के आवागमन की व्यवस्था की गई है। मंदिर के अंदर भी स्वयंसेवी श्रद्धालुओं पर नजर रख रहे हैं। जगत माता के दरबार में श्रद्धालुओं ने रविवार को पहले
31bp03
तिंदवारी के बेंदा स्थित मां काली मंदिर परिसर में खरीदारी करते श्रद्धालु।

दिन मत्था टेका और पूजा-अर्चना की। जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही। सुरक्षा के लिहाज से मंंदिर परिसर के बाहर पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है जो लगातार श्रद्धालुओं के साथ ही अराजकतत्वों पर विशेष निगाह रख रहे हैं। शहर के दो देवी मंदिरों के अलावा अन्य मंदिरों में भी धार्मिक कार्य शुरू कराए गए हैं। गिरवां स्थित खत्रीपहाड़ परिसर में विराजमान मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के लिए भी सोमवार को चैत्र
31bp04
मां विंध्यवासिनी परिसर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।

नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ रही। मां विंध्यवासिनी पर्वत में दर्शन करने के लिए उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्य प्रदेश के भी श्रद्धालु आते हैं। प्रथम दिन श्रद्धालुओं ने मंदिर में विराजमान मातारानी के दर्शन किए। इसके साथ ही पर्वत पर मढि़या में विराजमान मातारानी मां विंध्यवासिनी का पूजन-अर्चन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। गिरवां थाना पुलिस मेला परिसर में लगातार निगहबानी कर रही है। पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी मेला
31bp05
बबेरू के मढ़ीदाई मंदिर में पूजन-अर्चन करते हुए श्रद्धालु।

परिसर में तैनात किया गया है। नवरात्र की अष्टमी को श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देवी मंदिर में उमड़ती है। इसको लेककर मंदिर कमेटी पदाधिकारियों के साथ ही पुलिस ने भी व्यवस्थाओं को पहले से ही दुरुस्त कर लिया है। गिरवां थाना प्रभारी राधाकृष्ण तिवारी का कहना है कि मेला परिसर में पुलिस बल तैनात किया गया है। अराजकतत्वों पर पैनी निगाह रखी जा रही है।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *