दुरेड़ी गांव में डीपीआरओ ने संचारी रोग नियंत्रण कार्य का किया निरीक्षण
बांदा, के एस दुबे । संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्य का डीपीआरओ राजेंद्र प्रसाद ने दुरेड़ी गांव में बुधवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मचारी मैना देवी अनुपस्थित मिली। नाराजगी जाहिर करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने सफाई कर्मी को निलंबित करने के निर्देश दिए। डीपीआरओ ने बताया कि जिले में पहली अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण चलाया जा रहा है। इस अभियान में पंचायतीराज विभाग की अहम
![]() |
दुरेड़ी गांव में निरीक्षण करते डीपीआरओ राजेंद्र प्रसाद। |
जिम्मेदारी है। डीपीआरओ व एडीओ पंचायत श्यामबरन ने अन्य कार्यों का भी दुरेड़ी गांव में निरीक्षण किया। प्राथमिकविद्यालय भाग-दो में शौचालय की मरम्मत कराने के निर्देश ग्राम सचिव पुष्पा पटेल को दिए। डीपीआरओ ने बताया कि संचारी रोग अभियान के तहत निरीक्षण का सिलसिला लगातार चलेगा। कहा कि लापरवाही करने वाले कर्मचारी को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान ग्राम प्रधान देवीदयाल, पंचायत सहायक श्रीराम और गांव के लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment