शहर के विभिन्न मार्गों में बच्चों ने किया भ्रमण, स्वच्छता की दिलाई शपथ
बांदा, के एस दुबे । गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सोमवार को छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली। इस दौरान सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। स्वच्छता रैली ने शहर के विभिन्न इलाकों में भ्रमण किया और लोगों को स्वच्छता अपनाने पर जोर दिया। शहर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने सोमवार केा आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज के छात्रों के साथ स्वच्छता पखवाड़ा के तहत प्रभातफेरी निकाली। स्वच्छता शपथ व सफाई अभियान कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। कार्यक्रम में जिला गंगा समित वन प्रभाग, बांदा एवं नगर पालिका परिषद के सहयोग से स्वच्छता
![]() |
शहर में स्वच्छता रैली निकालते बच्चे। |
रैली आदर्श बजरंग इण्टर कालेज से चलकर पीलीकोठी, छावनी चौराहा एवं बाबूलाल चौराहा से होते हुए आदर्श बजरंग इण्टर कालेज में समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक, बांदा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, अभिषेक खरे जिला कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन, मेहन्त प्रसाद सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, मिथलेश पाण्डेय प्राचार्य, उपेन्द्र कमार बुन्देला, वन विभाग व जयवीर सिंह यादव, जिला गंगा समिति के सहयोग से आयोजन संपन्न कराया गया।
No comments:
Post a Comment