तालाब के नाम पर मिट्टी का खेल
ग्राम प्रधान ने की जांच की मांग
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के ग्राम देवकली में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) के तहत तालाब खुदाई व मेड़बंदी कार्य में भारी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान सुर्यभान सिंह ने भूमि संरक्षण विभाग पर गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कृषि उपनिदेशक चित्रकूट व सीडीओ को पत्र भेजकर निष्पक्ष जांच व दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम प्रधान की शिकायत के अनुसार गांव की सार्वजनिक भूमि पर 7.25 लाख की लागत से तालाब खुदाई व मेड़बंदी कार्य स्वीकृत हुआ था। लेकिन भूमि संरक्षण विभाग के अधिकारियों व ठेकेदारों की मिलीभगत से इस योजना को सिर्फ कागजों में पूरा दिखाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया। आरोप है कि तालाब खुदाई में निकली मिट्टी को विभाग के इंस्पेक्टर हिमांशु शिवहरे व
![]() |
भूमि संरक्षण विभाग के बाहर ज्ञापन के साथ प्रधान |
गणेश शंकर ने अवैध रूप से 1 लाख में बेच दिया। जबकि तालाब की निर्धारित गहराई 3 मीटर होनी चाहिए थी, लेकिन केवल 1 मीटर ही खुदाई कर शेष मिट्टी समतल कर दी गई। इसके अलावा, मेड़बंदी कार्य भी पूरी तरह मानकों को ताक पर रखकर किया गया, जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता बेहद निम्नस्तरीय हो गई है। योजना के नाम पर खानापूर्ति कर भ्रष्टाचारियों ने लाखों रुपये डकार लिए, जिसका सीधा नुकसान किसानों व ग्रामीणों को उठाना पड़ेगा। वहीं इस गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। जनता ने इस घोटाले की निष्पक्ष जांच व दोषियों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में जब सीडीओ से बात की गई तो उन्होने बताया कि मामला संज्ञान में नही है, जैसे ही आता तो जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment