प्रभारी मंत्री ने ली कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Wednesday, March 26, 2025

demo-image

प्रभारी मंत्री ने ली कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि : जनपद के प्रभारी मंत्री मनोहर लाल (मन्नू कोरी) की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्टरेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें मंत्री ने कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी का प्रमुख उद्देश्य कानून व्यवस्था बनाए रखना है। गुंडे-बदमाश जेल के बाहर नहीं रहने चाहिए उन्हें जेल की सलाखों में ही रखें। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में कानून व्यवस्था सामान्य है। सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है, जो चिंतनीय है तथा इस पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। मंत्री जी ने कहा कि सीएम ने सड़क सुरक्षा व दुर्घटना के लिए सख्त हिदायत दी है। मंत्री ने महिला उत्पीड़न अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न के बारे में जानकारी ली जिस पर एसपी ने बताया कि बीती 28 फरवरी तक दो हत्याएं हुई है। जिस पर मंत्री ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। एसपी ने बताया कि आगामी 6 अप्रैल श्रीरामनवमी को चित्रकूट गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें कानून व्यवस्था बनी रहेगी।

26CKT2

विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायतों पर कहा कि बरहट में योजना के तहत पानी नहीं पहुंचाया जा रहा। जिस पर अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि सम्बन्धित ग्राम पंचायत में अवशेष कार्य पूरा होते ही पानी की सप्लाई कर दी जाएगी। आईजीआरएस के संबंध में कहा कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण त्वरित व गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। तुलसीदास जन्मस्थली के समीप नदी तट पर कटाव के संबंध में जानकारी ली जिस पर अधिशासी अधिकारी ने बताया की डीपीआर बनाकर शासन को भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलने पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। मंत्री ने देवांगन एयरपोर्ट से पटेल तिराहा तक फोरलेन चैड़ीकरण सड़क के बारे में लोनिवि को निर्देशित किया कि कार्य को जल्द पूर्ण कराए। विद्युत के संबंध में निर्देशित किया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार शहरी  व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली सप्लाई करें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद की 305 गौशालाओं में 55 हजार गौवंश संरक्षित किए गए हैं। मंत्री समय से चरवाहों का भुगतान करने के निर्देश दिए।

मंत्री ने उपस्थित सभी अधिकारियों को पात्र लाभार्थी को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। कहा कि सरकारी कार्य में जो भी लापरवाही करेगा, उनके खिलाफ जिलाधिकारी के माध्यम से कार्रवाई कराई जाएगी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोटार्य, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष राजापुर संजीव मिश्रा, भाजपा जिला महामंत्री आलोक पांडेय, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, परियोजना निदेशक सच्चिदानंद प्रसाद, डीसी एनआरएलएम ओपी मिश्रा, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बीके शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी अखिलेंद्र प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *