जमीन को लिखा डीएम को पत्र
विधायक का 2 लाख का ऐलान
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भारत रत्न, संविधान निर्माता परमपूज्य डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर सदर विधायक अनिल प्रधान ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। यह कार्यक्रम विधायक कार्यालय चकमाली अमानपुर के शंकर ढाबा के पास बेड़ी पुलिया-कर्वी संपर्क मार्ग पर किया गया। इसके बाद विधायक प्रधान भव्य अंबेडकर शोभायात्रा में शामिल हुए, जो कर्वी माफी से होते हुए ट्रैफिक चौराहा होकर धुस मैदान तक पहुंची। धुस मैदान में जनसमूह ने डॉ अंबेडकर के नाम पर पार्क की मांग रखी, जिस पर विधायक ने जानकारी दी कि वह पहले ही इस संबंध में डीएम को पत्र लिख चुके हैं। कहा कि चित्रकूट में बाबा साहब
![]() |
फाइल फोटो विधायक अनिल प्रधान |
के नाम का न कोई पार्क है, न कोई स्मृति स्थल। हमें एक ऐसी जगह चाहिए जहां उनके अनुयायी एकत्र होकर उन्हें स्मरण कर सकें। यदि जमीन उपलब्ध हो जाती है तो मैं अपनी विधायक निधि से मूर्ति स्थापना के साथ-साथ एक हॉल और कमरों का निर्माण कराऊंगा। आगे कहा कि अगर सरकार जमीन नहीं दे पा रही तो बाबा साहब के अनुयायी खुद जमीन खरीदने में सक्षम हैं। मैं 2 लाख रुपये चंदे में दूंगा। विधायक ने ममसी बुजुर्ग (ब्लॉक पहाड़ी) में अंबेडकर जयंती समारोह में भी सहभागिता की, जहां वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment