नेत्र स्वास्थ्य शोध में सहयोग पर की चर्चा
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि - संत रणछोड़ दास जी महाराज द्वारा स्थापित विश्व ख्याति प्राप्त श्री सदगुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट का वैश्विक नेत्र स्वास्थ्य और निवारक नेत्र चिकित्सा के प्रसिद्ध प्रोफेसर नाथन कॉन्गडन ने दौरा किया। दौर पर आए प्रो.नाथन का सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के डायरेक्टर डॉ बी के जैन एवं नेत्र चिकित्सालय के सी ई ओ डॉ इलेश जैन पुष्प गुच्छ, शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया, भ्रमण पर प्रो. नाथन ने चिकित्सालय प्रबंधन और नेत्र चिकित्सकों के साथ मिलकर नेत्र स्वास्थ्य शोध में संभावित सहयोगी साझेदारी पर चर्चा की। प्रोफेसर कॉन्गडन नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अपने अभूतपूर्व योगदान के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध हैं उन्होंने नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पहल की हैं। प्रोफेसर कॉन्गडन वर्तमान में कई प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत हैं, जिनमें शामिल हैं क्वीन'स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट में ग्लोबल आई हेल्थ के लिए उल्वरस्क्रॉफ्ट चेयर; ऑर्बिस इंटरनेशनल में रिसर्च डायरेक्टर; झोंगशान ऑप्थल्मिक सेंटर में प्रिवेंटिव ऑप्थल्मोलॉजी के प्रोफेसर एवं जॉन्स
हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के पूर्व फैकल्टी । प्रोफेसर कॉन्गडन ने 360 से अधिक पीयर-रिव्यू किए गए लेख प्रकाशित किए हैं, जो इकोनॉमिस्ट, वॉल स्ट्रीट जर्नल और अन्य प्रमुख पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं। उनकी विशेषज्ञता ने न केवल वैश्विक स्तर पर नेत्र देखभाल को उन्नत किया है, बल्कि उन्होंने निवारक नेत्र चिकित्सा में भी महत्वपूर्ण प्रगति की है। सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय में अपने दौरे के दौरान, प्रोफेसर कॉन्गडन ने नेत्र स्वास्थ्य शोध के क्षेत्र में वैश्विक संस्थानों और स्थानीय स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के बीच सहयोग की संभावनाओं पर गहन चर्चा की। उनका दृष्टिकोण यह है कि हमें एकजुट होकर उन चुनौतियों का समाधान करना होगा जो सेवा से वंचित समुदायों के समक्ष हैं, ताकि सभी के लिए नेत्र देखभाल सुलभ हो सके। प्रोफेसर कॉन्गडन को सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय में डॉ. बी.के. जैन (निर्देशक एवं ट्रस्टी) एवं डॉ. इलेश जैन (सीईओ एवं ट्रस्टी) द्वारा सम्मानित भी किया गया। सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय को इस प्रतिष्ठित नेत्र रोग विशेषज्ञ का स्वागत करने का गौरव प्राप्त हुआ है, और हम भविष्य में ऐसे सहयोग की आशा रखते हैं जो वैश्विक नेत्र स्वास्थ्य में योगदान दे सके।
No comments:
Post a Comment