चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वाधान में शनिवार को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता कोु जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट राकेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में समस्त नोडल अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों की प्रथम चरण की बैठक की गई। बैठक में श्रीमती नीलू मैनवाल, सचिव/अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट ने जानकारी दी गई कि जनपद न्यायाधीश ने दिनांक 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों को चिन्हित कर उनका निस्तारण करने पर बल दिया है। बैठक में निर्देश दिए गए कि सभी
![]() |
बैठक लेते जनपद न्यायाधीश |
विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित ऐसे मामलों को चिन्हित करें, जिन्हें लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किया जा सके। साथ ही, पक्षकारों को दो बार नोटिस तामीला कराते हुए उन्हें राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होने का अवसर दें। बैठक में प्रमुख रूप से राममणि पाठक अपर जिला जज व नोडल अधिकारी लोक अदालत, अमिताभ कुमार हर्ष प्रबंधक भारतीय बैंक, डॉ एम के जटार्या अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सौरभ चंद्र सिंह संरक्षण अधिकारी, यामीन अहमद, क्षेत्राधिकारी मऊ, सौरभ यादव उपजिलाधिकारी मऊ, मनोज सिंह समेत अन्य रहे।
No comments:
Post a Comment