कांग्रेस के नवनियुक्त जिला व शहर अध्यक्ष का हुआ स्वागत - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Tuesday, April 15, 2025

demo-image

कांग्रेस के नवनियुक्त जिला व शहर अध्यक्ष का हुआ स्वागत

हाईकमान की उम्मीदों पर खरा उतरने का करेंगे काम : मो. आरिफ 

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के कचेहरी रोड स्थित एक मैरिज हाल में मंगलवार को कांग्रेस के नवनियुक्त जिला व शहर अध्यक्ष के स्वागत में पार्टी नेताओं ने एक समारोह का आयोजन कर उन्हें माला पहनाकर बधाई दी। स्वागत समारोह में जनपद की तीनों तहसीलों से आए पूर्व पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पार्टी हित में समय समय पर उन्हें तन मन धन से सहयोग करने का विश्वास जताया। वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक अमरनाथ सिंह ने कहा कि दोनों नवनियुक्त अध्यक्ष अनुभवशील हैं जिनसे उम्मीद की जाती है कि वह जनपद में कांग्रेस का परचम पुनः लहराएंगे। नवनियुक्त शहर अध्यक्ष मो. आरिफ गुड्डा ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने पुनः उन पर भरोसा जताया है, वह निश्चित तौर पर खरे उतरेंगे। आज भाजपा ने जिस मुकाम पर देश को लाकर खड़ा कर दिया है वह बहुत ही दुखद है। आज राहुल गांधी सत्ता की लड़ाई से दूर देश बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसलिए हम सबको उनका अनुसरण करते हुए आगे बढ़ना है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने भाजपा द्वारा की जा रही हिंदू मुस्लिम

1
कांग्रेस के नवनियुक्त जिला व शहर अध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत करते पार्टीजन।

अलगाव वाद की गंदी नीति पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि हिंदू हो या मुस्लिम सभी का खून एक जैसा है तो फिर भेद किस बात का। उन्होंने कोरोनाकाल का हवाला देते हुए कहा कि जब लोग बिना ऑक्सीजन के मर रहे थे तब सभी ने मिलकर एक दूसरे की मदद की थी। तब किसी ने किसी से यह नहीं पूंछा कि कौन किस जाति का है। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर एक साथ रहते हुए इन राष्ट्र विरोधी ताकतों का मुकाबला करना है। इस मौके पर प्रकाश पांडेय, कलीम उल्ला सिद्दीकी, पूर्व प्रत्याशी ओम प्रकाश गिहार, बाबर खान, विनोद द्विवेदी, देवेंद्र परिहार, शिवाकांत तिवारी, सुधाकर अवस्थी, मणि प्रकाश दुबे, आफताब अहमद, हुसैन जाफरी, कल्याण सिंह, पूर्व अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान, शेख एजाज अहमद, ओम प्रकाश कोरी, हिदायत उल्ला खां, राजू लोधी, राजेंद्र शुक्ला, औसाफ अहमद, फूल सिंह यादव, देवी प्रकाश दुबे, पप्पू पाल, अनुग्रह नारायण मिश्र, हेमलता पटेल, शोभा दुबे, माधुरी रावत, शबनम शेख, प्रेम शंकर त्रिवेदी, रामनरेश महराज, शहाब अली, मनोज घायल, रिक्की सरदार, सुरेश तिवारी, राजन तिवारी, इशरत खां, चंद्र प्रकाश लोधी, डॉ आशुतोष तिवारी भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *