किसानों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण : सीडीओ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 17, 2025

किसानों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण : सीडीओ

किसान दिवस में विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं की दी जानकारी

फतेहपुर, मो. शमशाद । विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र सिंह ने संचालन करते हुए गत बैठक में आयी शिकायतों के अनुपालन के संबंध में कृषकों को अवगत कराते हुए शासन की लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी दी। उद्यान निरीक्षक सुनील कुमार ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अर्न्तगत टिश्यूकल्चर केला, आम, अमरूद एवं पपीता पर देय अनुदान तथा उन्नतशील खेती किये जाने हेतु कृषकों को जागरूक करते हुए तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी। जिला कृषि अधिकारी नरोत्तम कुमार ने अवगत कराया कि समस्त साधन सहकारी

किसान दिवस में भाग लेते सीडीओ व अन्य।

समितियों को रबी सत्र की फसल बुआई हेतु प्रत्येक समिति की मॉग के अनुसार उर्वरक का आवंटन कर उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा रही है। बैठक में कृषक रमाकान्त पाण्डेय ने राजकीय नलकूप 44 बीजी के झुके विद्युत तार को खिंचवाए जाने की माँग की। त्रिवेणी शंकर निवासी जोनिहां ने किसान क्रेडिट कार्ड को संचालित किये जाने की मांग की। किसान रणविजय सिंह ने जिला गन्ना अधिकारी का जनपद में पद न होने के कारण कानपुर के गन्ना अधिकारी के पास अतिरिक्त प्रभार होने के कारण कृषकों को समस्या होती है उसे दृष्टिगत रखते हुए जिला गन्ना अधिकारी रायबरेली के कार्यक्षेत्र में जनपद को जोडने एवं धाता एवं खागा क्षेत्र के गन्ना उत्पादक कृषकों की सुविधा के दृष्टिगत गन्ना समिति का मुख्यालय में स्थापित किये जाने की मांग की गयी। सीडीओ ने किसान दिवस में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि कृषकों द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे समस्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापरक निस्तारण मौके पर जाकर करे। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी साधना दीक्षित के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages