एडीएम ने पेंशनरों को शाल व माला पहनाकर किया सम्मानित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 17, 2025

एडीएम ने पेंशनरों को शाल व माला पहनाकर किया सम्मानित

पेंशनरों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के दिए निर्देश

फतेहपुर, मो. शमशाद । अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अविनाश त्रिपाठी अध्यक्ष एवं समन्वयक वरिष्ठ कोषाधिकारी योगेश कुमार पांडेय ने पेंशनर दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया। जिसमे पेंशनर संघ के पदाधिकारी, समस्त विभागो के पेंशनर एवं कार्यालय अध्यक्षों ने प्रतिभाग किया। अपर जिलाधिकारी ने सिविल पेंशनर रामराज वर्मा, बेसिक शिक्षा के वरिष्ठ पेंशनर अनंत कुमार तिवारी, श्याम सुंदर शुक्ला को शाल और माला एवं पेंशन संघ के अध्यक्ष कालीशंकर श्रीवास्तव व रशीद अहमद को भी माला पहना कर सम्मानित किया। पेंशनर दिवस में पेंशनरों द्वारा उठाए गए बिंदुओ को सुना और उनके निस्तारण की कार्यवाही के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा

पेंशनर को शाल व माला पहनाकर सम्मानित करते एडीएम।

संघ के अध्यक्ष राशिद अहमद ने राज्य कर्मचारियों की भांति चिकित्सा प्रतिपूर्ति का लाभ एवं छठे वेतन आयोग के बकाए का भुगतान की मांग रखी। सिविल पेंशनर संघ के अध्यक्ष कालीशंकर श्रीवास्तव ने अनुरोध किया कि पेंशनरों से सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाए। विभागों में चिकित्सा प्रतिपूर्ति को स्वीकृत करने में अत्यधिक समय लगता है उसे त्वरित रूप से स्वीकृत किया जाए। कार्यक्रम में आए हुए पेंशनरों का स्वस्थ्य परीक्षण एवं कैशलैस स्वास्थ्य कार्ड भी बनाए गए। कार्यक्रम के समापन पर सभी पेंशनरों ने कोषागार के कार्य एवं व्यवहार की प्रशंसा की और तालियों की आवाज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान, जिला कार्यक्रम अधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा एवं समस्त कोषागार कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages