पीएचसी में प्राथमिकता के आधार पर भरे रिक्त पद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 8, 2026

पीएचसी में प्राथमिकता के आधार पर भरे रिक्त पद

बाँदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी जे. रीभा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में खंड विकास अधिकारियों व प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को यह निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी चिकित्साधिकारी नरैनी एवं तिन्दवारी के अनुपस्थित रहने पर कडी नाराजगी जताई और उनका वेतन रोके जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर को सुचारू रूप से जिन स्थानों पर कोई समस्या हो उसका निस्तारण कर संचालित कराया जाए। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि पीएचसी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार कराएं। उन्होंने आभा आईडी बनाने के कार्य में जसपुरा सहित सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी गर्भवती महिलाओं की चारों एएनसी की जांच कराए जाने तथा गर्भवती महिलाओं का


रजिस्ट्रेशन कराए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने टीकाकरण के कार्य की समीक्षा करते हुए सभी बच्चों का टीकाकरण कराए जाने के निर्देश दिये। डीएम ने चिकित्सकों को नियमित अस्पतालों में उपस्थित रहने तथा वीएचएनडी दिवस को प्रभावी रूप से संचालित कराए जाने के साथ समस्त गर्भवती महिलाओं की एएनसी की जांच कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय सुनीता सिंह सहित समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्साधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages