हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर ही कॉलेज में वाहन से करें प्रवेश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 8, 2026

हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर ही कॉलेज में वाहन से करें प्रवेश

राजकीय महिला महाविद्यालय में हुआ बैठक का आयोजन 

बाँदा, के एस दुबे । राजकीय महिला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत महाविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं कार्यालय स्टाप की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी को महाविद्यालय में प्रवेश करते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने की नसीहत भी दी गई। महिला महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. दीपाली गुप्ता, प्रभारी डॉ. विनय कुमार पटेल, सह-प्रभारी डॉ. सपना सिंह के निर्देशन में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत हेलमेट नहीं तो प्रवेश नहीं और सवारी नहीं पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान प्राचार्य प्रो. दीपाली गुप्ता ने महाविद्यालय के सभी शिक्षकों व कार्यालय स्टाप को महाविद्यालय में वाहन से आते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारणों में बताया कि तेज गति से वाहन चलाना, नशे की हालत में ड्राइविंग,


हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग न करना, मोबाइल फोन का उपयोग, गलत ओवरटेक एवं यातायात नियमों की अनदेखी प्रमुख हैं। प्राचार्य ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियम नहीं, जीवन रक्षक कवच हैं। थोड़ी-सी सावधानी हमें एवं दूसरों को सुरक्षित रख सकती है। इस अवसर पर प्राध्यापक प्रो. जितेन्द्र कुमार , डॉ. सबीहा रहमानी , डॉ. जय कुमार चौरसिया, डॉ. जय प्रकाश सिंह, डॉ. जयंती सिंह, डॉ. सपना सिंह, डॉ. ज्योति मिश्रा, डॉ. अंकिता तिवारी, डॉ. आलोक कुमार भरद्वाज, डॉ. संजीव कुमार गुप्ता, डॉ. मोहम्मद अफजल, डॉ. नीतू सिंह, डॉ. रामनरेश पाल, डॉ. सचिन मिश्रा, आदित्य प्रताप सिंह एवं कार्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages