राष्ट्रीय युवा दिवस पर परिषद ने विद्यार्थियों को बांटी पाठ्य सामग्री - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, January 12, 2026

राष्ट्रीय युवा दिवस पर परिषद ने विद्यार्थियों को बांटी पाठ्य सामग्री

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : महान विचारक और युगदृष्टा स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर जिले में राष्ट्रीय युवा दिवस हर्षोल्लास और प्रेरणादायी वातावरण के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालयों, महाविद्यालयों, युवा संगठनों तथा सामाजिक संस्थाओं द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर युवाओं को राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिले की विभिन्न नगर इकाइयों में प्रेरणादायी एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मानिकपुर नगर में आयोजित कार्यक्रम में प्रांत प्रवासी के रूप में प्रांत सह मंत्री मयंक पासवान ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। पहाड़ी नगर में आयोजित संगोष्ठी एवं मिठाई वितरण का कार्यक्रम में प्रांत


कार्यकारिणी सदस्य शिवम चतुर्वेदी ने युवाओं को चरित्र निर्माण, राष्ट्रभक्ति और सेवा भावना के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। शिवरामपुर नगर इकाई में आयोजित संगोष्ठी में नगर मंत्री पवन गुप्ता ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन एवं युवाओं की भूमिका पर चर्चा की। राजापुर नगर इकाई में जरूरतमंद विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री का वितरण कर तहसील संयोजक प्रशांत त्रिपाठी व वरिष्ठ संघ कार्यकर्ता दिनेश चन्द्र तिवारी ने शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय दिया। सीतापुर सिथत पोद्दार इण्टर कॉलिज में संगोष्ठी आयोजित कर नगर अध्यक्ष डॉ संध्या पांडेय ने युवाओं को लक्ष्यबद्ध जीवन जीने एवं राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संदेश दिया। अभाविप द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने तथा युवाओं में राष्ट्रभक्ति, सेवा और नेतृत्व का भाव जागृत करने का प्रयास किया गया।


इसी प्रकार राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डी.पी. पाल एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता ने स्वामी विवेकानंद के जीवन, दर्शन एवं युवाओं के प्रति उनके संदेशों पर प्रकाश डाला। साथ ही किशोरों के सर्वांगीण विकास के लिए संवाद सत्र, योग एवं ध्यान अभ्यास आयोजित किए गए ताकि उनमें आत्मविश्वास, अनुशासन एवं सकारात्मक सोच का विकास हो सके। सीडीओ और डीपीओ ने संस्थान का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आवासीय व्यवस्था, भोजन, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा एवं सुधारात्मक गतिविधियों की समीक्षा कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर संस्थान के अधीक्षक वीर सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages