चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : उत्तर प्रदेश बेड एंड ब्रेकफास्ट (बी. एंड बी.) एवं होम स्टे नीति-2025 के प्रभावी क्रियान्वयन, पंजीकरण प्रक्रिया तथा लंबित प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा बैठक सोमवार को जिलाधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उत्तर प्रदेश बेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होम स्टे नीति 2025 के प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा करते हुए डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में संचालित एवं प्रस्तावित होम स्टे, बी. एंड बी. तथा रूरल होम स्टे इकाईयों का समयबद्ध पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही पंजीकरण से संबंधित लंबित मामलों को भी प्राथमिकता के आधार पर समाप्त किया जाए। डीएम ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से चित्रकूट एक महत्वपूर्ण जनपद है। जहां देशी एवं विदेशी पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते
हुए होम स्टे एवं बी. एंड बी. इकाइयों का नियमानुसार संचालन आवश्यक है। उन्होंने संयुक्त निरीक्षण (जॉइंट इंस्पेक्शन) की व्यवस्था को प्रभावी बनाने, सुरक्षा मानकों, अग्निशमन उपकरणों तथा सीसीटीवी जैसी आवश्यक सुविधाओं के अनुपालन पर भी विशेष बल दिया। बताया कि भारत सरकार के वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए पर्यटन क्षेत्र में निवेश, रोजगार सृजन तथा स्थानीय लोगों की भागीदारी को बढ़ावा देना आवश्यक है। जिसमें होम स्टे एवं बी. एंड बी. इकाईयां ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। डीएम ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लालजी यादव सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment