अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह के चार अभियुक्त गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 8, 2026

अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह के चार अभियुक्त गिरफ्तार

बाँदा, के एस दुबे । बीती शनिवार की रात्रि शहर के नजरबाग स्थित जनरल स्टोर/पान मसाला की दुकान के चोरों ने शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के दिशा निर्देशन पर जनपद में चलाए जा रहे अपराध उन्मूलन अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टॉक के नेतृत्व में गुरूवार को कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने नजरबाग स्थित जनरल स्टोर/पान मसाला की दूकान में ताला तोड़कर हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों, वैज्ञानिक व तकनिकी साक्ष्यों का प्रयोग कर अभियुक्तों की पहचान की और मुखबिर की सूचना पर प्रागी तालाब स्थित एक अर्धनिर्मित मकान में घेराबन्दी करते हुए चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में शिवम पुत्र राजू निवासी कुल्हैड़ा थाना मझगवां जनपद हमीरपुर, संजय उर्फ संजू पुत्र


मूरध्वज निवासी इटैलिया थाना जरिया जनपद हमीरपुर, मनीष पुत्र जगमोहन निवासी इटौरा थाना मझगवां जनपद हमीरपुर एव अमन उर्फ अभिषेक पुत्र अन्नू निवासी गांधीनगर उरई जनपद जालौन शामिल हैं। अभियुक्तों के तलाशी/कब्जे से चोरी के 3550 रुपए, एक लाख 96 हजार 100 रुपए के इनामी कूपन, अवैध तमंचा आदि सहित घटना में प्रयुक्त एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तारी करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बलराम सिंह, आनंद कुमार प्रभारी एसओजी, बुद्धी सागर चौकी प्रभारी मर्दननाका, उप निरीक्षक इबरार सिद्दकी, जगदीश प्रसाद तिवारी, मुख्य आरक्षी संदीप कुमार एसओजी, आरक्षी गोविन्द यादव कोतवाली नगर, कमल सिंह सेंगर एसओजी, अमित कुशवाहा एसओजी, ऋषभ कुमार एसओजी, सत्यम गुर्जर कोतवाली नगर, कृष्णकांत सिंह थाना कोतवाली नगर एवं महेन्द्र सिंह शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages