हनुमंत कथा के लिए किया जा रहा वृहद प्रचार अभियान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 8, 2026

हनुमंत कथा के लिए किया जा रहा वृहद प्रचार अभियान

बाँदा, के एस दुबे । गुरूवार को बिसंडा ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिलगांव, अजीतपारा, उमरेहंडा, पवई, इटरा, नाई व हस्तम आदि गांवों का टीम के साथ जोरदारी के साथ प्रचार अभियान चलाया और सभी को बाँदा के मवई बाइपास में 16 जनवरी से आयोजित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा निश्चित की गई हनुमंत कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ लेने के लिए अक्षत वितरित किए। इस दौरान लाेगों में हनुमंत कथा के प्रति उत्साह नजर आया। ज्ञात रहे बुधवार को नगर क्षेत्र के प्रमुख बाजारों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी अक्षत वितरण अभियान चलाया गया था। इस


कार्यक्रम में राजकुमार राज, प्रभा गुप्ता, वंदना गुप्ता, जागृति वर्मा, ममता मिश्रा, अर्चना शुक्ला, राजकुमार गर्ग, मनोज जैन, अमित सेठ भोलू, प्रेम गुप्ता, अमन जैन, दिलीप गुप्ता, श्री लकी जैन, विनय दमेले, शशि रुपौलिया, पप्पू गुप्ता, टिंकू गुप्ता, फूल चंद सराफ, संजय निषाद, हीरा गुप्ता, कार्तिक निगम, प्रशांत सिंह समेत अनेक लोग रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages