नरैनी, के एस दुबे । अतर्रा पैरामेडिकल विज्ञान संस्थान और अपोलो टेली क्लिनिक शाखा द्वारा कस्बा स्थित राजकुमार इंटर कालेज में शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में उत्कृष्ट सेवा देने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया गया है। कस्बा स्थित राजकुमार इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राघवेंद्र सिंह, सीताराम समर्पण महाविद्यालय के प्राध्यापक और अपोलो टेलीक्लीनिक शाखा के निदेशक डा. रमाकांत द्विवेदी ने शिक्षकों को
![]() |
| प्रमाण पत्रों के साथ सम्मानित शिक्षक |
सम्मानित किया है। इस मौके पर राकेश कुमार पटेल, श्रीनिवास गर्ग, कुंजविहारी शुक्ला, रामबाबू पटेल और सर्वेश तिवारी सहित कई शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य राघवेंद्र सिंह ने बताया कि समाज को शिक्षा प्रदान कर शिक्षक एक अच्छे समाज और राष्ट्र के भविष्य का निर्माण करता है। संस्थान के निदेशक डाक्टर रमाकांत द्विवेदी ने बताया कि शिक्षक अच्छे संस्कारों की शिक्षा देते हैं जिससे सुंदर समाज का निर्माण होता है इसीलिए समाज में शिक्षकों को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।


No comments:
Post a Comment