रिपोर्ट देवेश प्रताप सिंह राठौर
झाँसी - मौत में शामिल होने जा रहे परिवार पर हमला, 3 भाई समेत 4 लोग घायल, झांसी के पलींदा गांव में शनिवार को कुआं से पानी लेने के विवाद में कुछ लोगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर फायरिंग कर दी। इसमें तीन भाई समेत 4 लोग घायल हो गए। इसके बाद आरोपी तमंचा से फायरिंग करते हुए फरार हो गए। चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस की दो टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई हैं।
पहले झगड़ा हुआ तो पुलिस ने सुनवाई नहीं की
रक्सा थाना क्षेत्र के पलींदा गांव निवासी शोभाराम पाल ने बताया कि खेत पर एक पुस्तैनी कुआं है। जिससे उनका परिवार और चचेरे भाई का परिवार खेती के लिए पानी लेता है। कुछ समय से चचेरे भाई का परिवार कुआं से पानी नहीं लेने दे रहा है। इसको लेकर दोनों परिवार के बीच विवाद चल रहा है। आरोप है कि 30 जुलाई को दोनों परिवार के बीच झगड़ा हो गया था। मारपीट करने पर शोभाराम के परिवार ने रक्सा थाना में शिकायत की थी। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं है। इसके बाद चचेरे भाई का परिवार रंजिश रखने लगा।
रास्ते में छुपकर बैठे थे आरोपी
शोभाराम ने बताया कि बड़े भाई खेमू के चचिया ससुर रतन की मौत हो गई थी। मौत में शामिल होने के लिए 3 भाई खेमू (50), महोबल पाल (48) और शोभाराम (46) व खेमू की पत्नी वीरवती (47) चचिया ससुर के घर नयागांव जा रहे थे। रास्ते में छुपकर बैठे चचेरे भाई, उनके दो बेटे और 3 अज्ञात आरोपियों ने लाठी-डंडों से उनके ऊपर हमला कर दिया। साथ तमंचा से फायरिंग भी की। हमले में चारों लोग घायल हो गए। उनको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
आरोपियों की तलाश की जा रही है
मामले में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि पलींदा गांव में एक खानदान के दो पक्षों में कुआं के पानी को लेकर विवाद है। इसी विवाद में आज मारपीट हो गई। फायरिंग भी की गई। हालांकि फायरिंग से कोई हताहत नहीं हुआ। लाठी-डंडों की चोट से एक महिला समेत 4 लोग घायल हो गए। पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर केस दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।


No comments:
Post a Comment