रेडक्रास सोसाइटी के उत्कृष्ट सेवाकार्यों का किया उत्साहवर्धन
फतेहपुर, मो. शमशाद । इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के संयोजकत्व में 121 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरण कार्यक्रम टीबी अस्पताल परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव नयन गिरि उपस्थित रहे। सर्वप्रथम उपस्थित सदस्यों ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को बैज अलंकृत, पुष्पगुच्छ भेंटकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ निशात शहाबुद्दीन ने मुख्य अतिथि को शाल व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया तत्पश्चात अपर जिलाधिकारी ने पांच क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी आजीवन सदस्यों ने गोद लिए सभी 121 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान की। मुख्य
![]() |
| क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरित करते एडीएम व सीएमओ। |
अतिथि ने इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के उत्कृष्ट सेवाकार्यों का उत्साहवर्धन किया। सीएमओ ने सभी समर्थ लोगों से टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए आवाहन किया। संचालन चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी वाइस चेयरमैन डॉ रजिया सुल्ताना, सचिव अजीत सिंह, संरक्षक डॉ विनय अरोड़ा, आजीवन सदस्य डॉ वकील अहमद, राम किशोर शुक्ल, डॉ अरुणा श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, सर्वेश गुप्ता, लालजी श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, वेद प्रकाश गुप्ता, केके सिंह, संजय श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव, कौशल कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार श्रीवास्तव, गरिमा श्रीवास्तव, गिरजाशंकर श्रीवास्तव, प्रियांशु श्रीवास्तव, राजकरन, बृजेश श्रीवास्तव, गोरेलाल, विष्णु बाबू, पुनीत वीर विक्रम, प्रशांत चतुर्वेदी, भक्तदास सहित सभी आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment