स्व0 जाहिर खान प्रीमियर लीग के दूसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, October 21, 2024

स्व0 जाहिर खान प्रीमियर लीग के दूसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले

भदोंही, खागा व जौनपुर की टीम ने जीते मैच, दर्शकों ने उठाया लुत्फ

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । कस्बे के स्व0 इस्लाम अहमद ग्राउंड में स्व0 जाहिद खान प्रीमियर लीग रात्रिकालीन राज्य स्तरीय कैनवास बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन भदोही, खागा व जौनपुर की टीमों ने अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया। संपन्न हुए मैचों में दर्शकों ने बेहद रोमांचक मुकाबलों का लुत्फ उठाया। बताते चलें कि उक्त टूर्नामेंट का उद्घाटन शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय व डिप्टी आरएमओ ने किया था। दूसरे दिन हुए मैचों में पहला मैच डीपी भदोही व न्यू इंडिया फतेहपुर की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें भदोही ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाए। जवाब में फतेहपुर की टीम 31 रन बनाकर आउट हो गई। इस मैच को भदोही ने 34 रन से जीत लिया। मैच में भदोही के आसू को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच सिमनानी खागा व साउथ

क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिभाग करते खिलाड़ी।

अफ्रीका फतेहपुर के मध्य खेला गया। जिसमें फतेहपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 49 रन बनाए। जवाब में सिमनानी खागा ने 50 रन के लक्ष्य को सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर हासिल करते हुए 8 विकेट से आसान जीत दर्ज कर ली। हबीबुल्लाह इस मैच में मैन ऑफ द मैच घोषित हुए। तीसरा मैच यथार्थ जौनपुर और कानपुर के बीच खेला गया। टॉस जीत कर जौनपुर ने पहले गेंदाबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर की टीम 48 रन बनाकर अलाउट हो गई। जौनपर ने इस मैच में 8 विकेट से बेहद आसान जीत दर्ज की। जौनपुर के कफील को इस मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। दर्शकों ने बेहद रोमांचक मुकाबालों का खूब आनंद लिया। अंपायरिंग का दायित्व संभाल रहे शकील अहमद एडवोकेट और मुदस्सर खान के निष्पक्ष निर्णयों को सभी टीमों और दर्शकों ने खूब सराहा। मोहम्मद अरमान की स्कोरिंग बेहतरीन रही। दुनिया को अलविदा कह चुके खागा के क्रिकेटरों को आयोजकों ने श्रद्धांजलि दी। मैच के दौरान जमील अहमद सिद्दीकी, कलीम उल्ला, रामचंद्र श्रीवास्तव एड, इंदल सिंह, परवेज आलम, सलीम अहमद, शिवचंद्र शुक्ला, अमित पांडेय, रितेश पांडेय, इसराइल फारुकी, राजू दुबे, अनूप, महबूब राकेश सिंह, साग़र सिंह, आदिल, हमीद, मून भी रहे। टूर्नामेंट आयोजकों में शामिल शिब्बू, टोनी, जोनी व नदीम सिद्दीकी एडवोकेट ने कहा कि टेक्नोलॉजी का भरपूर प्रयोग करते हुए टूर्नामेंट को निष्पक्ष और इसमें रोमांचक मुकाबला कराने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages