नदी संरक्षण बाबत चलायें जागरूकता अभियान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, October 21, 2024

नदी संरक्षण बाबत चलायें जागरूकता अभियान

प्लास्टिक के दोना-पत्तल पर लगायें प्रतिबंध

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति व जिला पर्यावरण समिति एवं जिला पौधरोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। सोमवार को बैठक में सीडीओ ने अधिकारियों से कहा कि मंदिरों में जो भंडारा होते हैं। वहां जन जागरूकता कार्यक्रम कर प्लास्टिक के दोना-पत्तल पर प्रतिबंध लगायें। इस कार्य में पुलिस का भी सहयोग लें। क्षेत्रवार मंदिरों को अधिकारी गोद भी लें। नदी संरक्षण बाबत जागरूकता अभियान चलायें। बेड़ीपुलिया से मंदाकिनी पुल तक दोनों तरफ नाला बने हैं, उनका पानी मंदाकिनी गंगा पर जा रहा है। उसमें फिल्टर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए कार्य योजना बनाकर नगर पालिका दें। जो नाला नदी में गिर रहे हैं, उन पर टैपिंग की व्यवस्था की जाये। पौधरोपण बाबत कहा कि जिन विभागों ने पौधरोपण का जियो टैग अभी तक पूरा नहीं कराया है, वह तत्काल जियो टैग करायें। कहा कि मिशन

 बैठक में निर्देश देती सीडीओ। 

लाइफ के तहत प्लास्टिक मुक्त अभियान, पार्कों की सफाई व कूड़ा-कचरा के निस्तारण बाबत जागरूकता अभियान चलायें। जिलेवासियों से अपील किया कि इसमें सभी का जन सहयोग चाहिए। जिले में स्थित निजी स्वास्थ्य केंद्रों में उत्पन्न जैविक चिकित्सा अपशिष्ट के प्रबंधन की भी मानिटरिंग की जानी चाहिए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी व अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगायें। कहा कि गांव की जो छोटी-छोटी दुकानें हैं, उनमें प्रतिबंध लगायें। प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा कि वित्तीय वर्ष के पौधरोपण के निर्धारित लक्ष्य की सूची दें, ताकि पौधे उपलब्ध कराये जा सकें। बैठक में उपनिदेशक रानीपुर वन्य जीव विहार/ प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, सीओ सिटी राजकमल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सुभाष चंद्र, जिला पंचायत राज अधिकारी इन्द्र नारायण सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी राजीव रंजन सिंह, क्षेत्रीय वनाधिकारी हरिशंकर सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बीके शर्मा, जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह, पीटीओ दीप्ति त्रिपाठी समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages