कानपुर, प्रदीप शर्मा - विकास आयुक्त कार्यालय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित तथा विस्तार इकाई, सुगन्ध एवं सुरस विकास केन्द्र, कानपुर द्वारा 1 फरवरी से 15 मार्च तक साईं इंस्टिट्यूट ऑफ़ रूरल डेवलपमेंट बड़ागांव वाराणसी में आयोजित की जा रही है। अगरबत्ती, धूपबत्ती, हवन सामग्री एवं सुगन्धी इससे संबंधित उद्योग के कौशल एवं उद्यमिता विकास और हो रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आस पास की 30 महिलाये भाग ले रही है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सोमवार को कानपुर से आये नितिन सहेजी ने हाथ से बनी अगरबत्ती, मशीन से बनी कोटेड अगरबत्ती, फ़्लोरा अगरबत्ती और मसाला अगरबत्तियों के विषय में जानकारी दी। उन्होंने इन विभिन्न
अगरबत्तियों में पड़ने वाले विभिन पदार्थो के बारे में समझाया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में विभिन्न रंग बिरंगी कोटेड अगरबत्तियां को बनाने का तरीका बताया गया तथा रंग बिरंगी कोटेड अगरबत्तियां बनवायी गई। कार्यक्रम में धर्मेन्द्र कुमार मिश्र, नितिन सहेजी, अजय कुमार सिंह, अनुपमा दुबे , ममता सिंह, दुर्गा दुबे, सरिता शर्मा, रेणु सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment