जबरदस्त गर्मी में बाढ़ से बचाव के लिए तैयारियों का खींचा खाका - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 21, 2025

जबरदस्त गर्मी में बाढ़ से बचाव के लिए तैयारियों का खींचा खाका

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ की बैठक

बारिश से पहले नाले-नालियों की सफाई कराए जाने के दिए निर्देश

बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी जे. रीभा ने बुधवार को बैठक की। अधिकारियों को बाढ़ की संभावना के मद्देनजर तैयारियां करने के निर्देश दिए। कहा कि जून माह से अक्टॅबर माह तक प्रतिदिन संभावित बाढ़ की निगरानी की जाए, इसके लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। अत्यधिक सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत सेन्ट्रल वाटर कमीशन से नदी में जल प्रवाह होने की प्रतिदिन रिपोर्ट देखने तथा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल निगम को आवश्यक व्यवस्थायें की जायें। उन्होंने बाढ समिति का गठन किये जाने तथा रीवर फ्लड बैंक को मजबूत बनाये जाने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने समस्त अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका, नगर पंचायत व खण्ड विकास अधिकारियों को बरसात से पहले 15 जून तक सभी नाले/नालियों की सफाई एवं कूडे के ढेरों की सफाई सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए।

बैठक को संबोधित करतीं डीएम जे. रीभा।

उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जर्जर विद्युत तारों को ठीक किये जाने के निर्देश दिये। उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र के सम्भावित बाढ प्रभावित गांवों का निरीक्षण करें। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत व जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में सम्भावित बाढ़ व जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए समस्त आवश्यक तैयारी बाढ़ राहत कैम्प, मोबाइल ट्वायलेट, पम्पिग सेट की व्यवस्था, मोटर वोट, नाविक/गोताखोरों की सूची तैयार करने आदि की व्यवस्थायें कर ली जाए। उन्होंने संचारी रोग से बचाव के लिए सभी नाले नालियों की सफाई कराये जाने तथा एन्टीलार्वा का छिडकाॅव कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को खाद्यान की व्यवस्था व संभावित बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर भोजन, डीजल, पेट्रोल आदि की उपलब्धता रखने, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पर्याप्त आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं बाढ चैकियों में मेडिकल टीमों को लगाये जाने, विद्युत विभाग के अधिकारियों को सोलर लालटेन व जनसेट की व्यवस्था रखने, विद्युत की समुचित उपलब्धता कराये जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने बाढ की स्थिति उत्पन्न होने पर नहरों की सिल्ट सफाई व नहर पटरी मरम्मत का कार्य बरसात से पहले कराए जाने, नहर केे बधों को चेक करने व कन्ट्रोल रूम की स्थापना कराये जाने केे निर्देश सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता को दिये। उन्होंने वर्षा के समय में आकासीय विद्युत के प्रभाव से बचने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किये जाने और बाढ की स्थिति में नाविकों व नावों तथा गोताखोरों की सूची मोबाइल नम्बर सहित तैयार रखने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पशुओं का टीकाकरण एवं पर्याप्त भूसा तथा चारे की व्यवस्था एवं जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता रखी जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री राजेश कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सम्बन्धित विभागों जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages