सहूरपुर मोड़ पर बैरियर के पास चेकिंग के दौरान पकड़े गए युवक
दोनो युवकों ने स्वीकारा : घर में ही बनाते थे अवैध असलहे
बांदा, के एस दुबे । घर में अवैध असलहे बनाने और उन्हें बेचने का काम करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से तममा बने और अधबने तमंचे बरामद हुए हैं। पुलिस का दावा है कि दोनो युवक अवैध असलहा बनाने के बाद जनपद और गैर जनपदों में बेचने का काम करते थे। पुलिस ने असलहे बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। थाना चिल्ला व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम मंगलवार देर शाम भ्रमणशील थी। इसी दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिली कि पैलानी की ओर से एक मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति संदिग्ध वस्तु लेकर फतेहपुर की ओर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सहूरपुर मोड़ पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू की गई, चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किए । पुलिस
![]() |
| पुलिस गिरफ्त में दोनो अभियुक्त। |
टीम ने दोनों को पकड़ लिया। तलाशी में दोनों अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किए गए। कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह अपने घर में अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हैं और जनपद समेत गैर जनपदों में भी पांच छह हजार रुपये में असलहे बेचते हैं। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वह फतेहपुर असलहों की डिलीवरी करने जा रहे थे। अभियुक्तों की निशानदेही पर अभियुक्त भजना के घर से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम जय सिंह निवासी ग्राम चमराह थाना चिल्ला, भजना उर्फ रामभजन प्रजापति निवासी सुनैचा थाना कबरई बताया। पुलिस टीम में चिल्ला थाना प्रभारी संदीप तिवारी व एसओजी प्रभारी कृष्णदेव त्रिपाठी मय टीम के शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment