गंभीर मरीजों के लिए पार्थ और आकाश ने किया रक्तदान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 21, 2025

गंभीर मरीजों के लिए पार्थ और आकाश ने किया रक्तदान

सेंवर्स ऑफ लाइफ लगातार मरीजों को उपलब्ध करा रही ब्लड

बांदा, के एस दुबे । सेवर्स आफ लाइस संस्था की ओर से ब्लड के लिए परेशान लोगों की मदद की जा रही है। सूचना मिलते ही कोई न कोई सदस्य पहुंचकर रक्तदान करते हुए जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध करा रही है। 27 साल के विपिन नाम के लड़के को रक्त की तुरंत अवश्यकता है, परिवार के सभी लोग रक्तदान कर चुके है। इस पर ग्रुप में डिमांड डाली गई और अध्यक्ष सलमान खान ने रक्तदाता पार्थ गुप्ता से संपर्क किया। पार्थ गुप्ता फौरन ही जिला

जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान करते हुए सदस्य।

अस्पताल पहुंचे और मरीज विपिन के लिए रक्तदान किया। पार्थ का छठवां रक्तदान था। वहीं अज्जन जो कि पिछले 8 महीने से बीमार चल रहे है, उनको 2 दिन पहले 2 यूनिट ब्लड की अवश्यकता पड़ी। एक यूनिट तो परिवार वालों ने डोनेट कर दिया। यूनिट की और आवश्यकता थी, जिसमें तत्काल ही डिमांड डाली गई और रक्तदाता आकाश त्रिपाठी जी से संपर्क किया। आकाश फौरन ही जिला अस्पताल पहुंचे और मरीज अज्जन के लिए रक्तदान किया। यह आकाश का पांचवां डोनेशन था। रक्तदान के समय संस्था के अध्यक्ष सलमान खान, मीडिया प्रभारी/सलाहकार सुनील सक्सेना, जावेद खान मौजूद रहे।


1 comment:

  1. प्रशंसनीय, अनुकरणीय,
    God bless you, live long.

    ReplyDelete

Post Bottom Ad

Pages