आगामी नौ जून को भी रोडवेज डिपो में होगा रोजगार मेले का आयोजन
बांदा, के एस दुबे । इन दिनों डिपो में रोडवेज बसों की संख्या 130 तक पहुंच गई है। ऐसे में रोडवेज बसों में चालक और परिचालकों की कमी को पूरा करने के लिए परिवहन निगम की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को रोडवेज परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें 17 लोगों ने संविदा चालक के पद पर आवेदन किया, जिसमें 14 पास हुए। एआरएम का कहना है कि लगातार रोजगार मेले का आयोजन करते हुए चालक और परिचालकों की कमी को पूरा किया जाएगा। गौरतलब हो कि 24 मिनी बसें और 15 बड़ी बसें मिलने के बाद स्थानीय डिपो में रोडवेज बसों की संख्या तो बढ़ गई है लेकिन चालकों और परिचालकों की कमी से परिवहन निगम को जूझना पड़ रहा है। परिवहन निगम मुख्यालय के निर्देश के बाद चित्रकूटधाम मंडल रीजन के सभी डिपो में रोजगार मेला आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके चलते शनिवार को स्थानीय डिपो में
![]() |
| रोजगार मेले के दौरान मौजूद आवेदक और अधिकारी |
रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें बांदा और चित्रकूट से 17 लोगों ने चालक पद के लिए आवेदन किया। इनमें से 14 लोगों ने प्रथम टेस्ट पास किया। टेस्ट पास करने वाले आवेदकों को दूसरे स्टेस्ट के लिए कानपुर ट्रेनिंग सेंटर भेजा गया है। वहां पर टेस्ट पास करने के बाद इन चालकों की तैनाती बांदा और चित्रकूट डिपो में की जाएगी। एआरएम मुकेश बाबू ने बताया कि नौ जून को भी रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डिपो में बसों की संख्या में इजाफा होने के साथ ही संविदा चालकों की भर्ती की जा रही है। इसके पूर्व आयोजित किए गए रोजगार मेले में संविदा पर परिचालकों की भर्ती की गई थी। क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप अग्रवाल ने बताया कि चित्रकूटधाम मंडल रीजन के पांच डिपो में चालक और परिचालकों की कमी को पूरा करने के लिए संविदा पर सीधी भर्ती की जा रही है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के माध्यम से चयनित होने वाले चालक व परिचालकों को कानपुर ट्रेनिंग सेंटर भेजा जाएगा। वहां टेस्ट पास करने के बाद उन्हें काम पर लगाया जाएगा।


No comments:
Post a Comment