टेस्टिंग में ही टंकी से टपकने लगा पानी, डीएम से शिकायत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, June 2, 2025

टेस्टिंग में ही टंकी से टपकने लगा पानी, डीएम से शिकायत

पाइप लाइन बिछाने और कनेक्शन करने में भी हुई गड़बड़ी, जांच की मांग

बांदा, के एस दुबे । ग्राम पंचायत अछरौड़ में जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई टंकी टेस्टिंग के दौरान ही जवाब दे गई। टंकी से पानी टपकने लगा। ग्राम पंचायत सदस्य के साथ ग्रामीणों ने सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर निर्माण कार्य में हुई गड़बड़ी की जांच कराए जाने की मांग की। ग्राम पंचायत सदस्य घासीराम और ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया कि टंकी के निर्माण में की गई गड़बड़ी की जांच कराई जाए। टेस्टिंग के दौरान ही टंकी से पानी टपकने लगा। पाइप लाइन बिछाने से लेकर कनेक्शन करने तक में लापरवाही की गई है।

जिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए अछौड़ गांव के ग्रामीण।

तमाम जगह कनेक्शन तक नहीं हुए हैं। ज्ञापन में बताया कि जहां कनेक्शन किए गए हैं, उनमें ज्यादातर घरों में टोटिंग गायब हैं। ज्ञापन में बताया कि एडीएम नमामि गंगे की ओर से 30 अप्रैल से पेयजल आपूर्ति शुरू करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन मई का पूरा महीना भी गुजर गया, लेकिन अभी तक पेयजल समस्या का समाधान नहीं हो सका है। ज्ञापन देते समय विमल द्विवेदी, रामनारायण शुक्ला, मनोज शुक्ला, शिवबरन सिंह, रामनरेश यादव, जगप्रसाद खेंगर, लवकुश विश्वकर्मा, रोहित सिंह, होरीलाल, अरविंद पाल, शिवबदन सोनी, सोहन शर्मा, चंद्रप्रकाश पाल, विक्रम, अभय कुमार, यज्ञदेव तिवारी, लायक सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages