चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ तथा मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शिवरामपुर चौकी प्रभारी शनि चतुर्वेदी व उनकी टीम उपनिरीक्षक कैलाश, आरक्षी विपिन कुमार, दुर्गेश यादव व दीप प्रताप सिंह ने आरोपी नफीस अली उर्फ छोटा निवासी शिवरामपुर कोतवाली कर्वी को 01 किलो 500 ग्राम सूखा गांजा व बिना नम्बर प्लेट की चोरी
![]() |
| पुलिस गिरफ्त में आरोपी |
की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूंछतांछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने मोटरसाइकिल मध्य प्रदेश के सतना जिले अंतर्गत एक मन्दिर से चोरी की थी। इस सम्बन्ध में आरोपी के विरुद्ध कोतवाली कर्वी में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किए गए।


No comments:
Post a Comment