न्याय को पंचायतों तक पहुंचाने का रोडमैप तैयार, नालसा योजनाओं पर फोकस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, June 2, 2025

न्याय को पंचायतों तक पहुंचाने का रोडमैप तैयार, नालसा योजनाओं पर फोकस

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश राकेश कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को नालसा द्वारा संचालित जागृति (जेएजीआरआईटीआई), डॉन (डीएडब्ल्यूएन) व सम्वाद (एसएएमवीएडी) योजना के लिए गठित जिला स्तरीय समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। जिसमें जिला जज ने सदस्यों को इन योजनाओं की जानकारी डिजिटल रूप से दी। जनपद न्यायाधीश की उपस्थिति में हुई इस बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव वर्णिका शुक्ला ने नालसा द्वारा संचालित इन तीनों योजनाओं की जानकारी समिति के सदस्यों को दी। उन्होंने जागृति (जेएजीआरआईटीआई) योजना के बारे में बताया कि जमीनी स्तर पर विकास और सुधार के लिए न्याय को बढ़ावा देने की दृष्टि से यह योजना तैयार गई की है। इस योजना का उद्देश्य जमीनी स्तर की आबादी तक पहुँचने के लिए समर्पित एक तंत्र बनाना है, ताकि स्थानीय स्वशासन संस्थानों का उपयोग करके कानूनी जागरूकता फैलाई जा सके। इस योजना के माध्यम से नालसा कानूनी जागरूकता को बढ़ावा देकर और न्याय तक पहुँच सुनिश्चित करके कानूनी ढांचे और जमीनी स्तर की आबादी के बीच की खाई को समाप्त करेगा। इसी प्रकार डॉन (डीएडब्ल्यूएन)


योजना का उद्देश्य आम जनता में नशीली दवाओं की तस्करी और मादक द्रव्यों के सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति को कम करना है। जिससे गंभीर सामाजिक-आर्थिक और सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौतियों को समाप्त किया जा सके। इसके अलावा सम्वाद योजना, कमजोर आदिवासियों और विमुक्त खानाबदोश जनजातियों के लिये न्याय तक पहुंच को मजबूत करने की एक योजना है। देश में आदिवासियों को मुख्य धारा से जोड़ने के प्रयास होते रहे हैं। उनके समृद्ध नैतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों से प्रजातांत्रिक मूल्यों को बहुत दृढ़ता मिल सकती है। आपसी सहयोग, विचार-विमर्श के माध्यम से निर्णय, प्रकृति व अन्य के साथ शांतिपूर्ण वास, पर्यावरण की रक्षा के लिए अपनाए गए उनके सदियों पुराने परन्तु खरे उतरने वाले तरीकों एवं नागरिक जीवन के उच्च आदर्शों को स्थापित करने वाले उनके अभ्यासों से बहुत कुछ सीखा जा सकता है। इस मौके पर रविकुमार दिवाकर त्वरित न्यायालय के अपर जिला जज रविकुमार दिवाकर, पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह, अग्रणी जिला प्रबन्धक कार्यालय से आर. जनार्दन सिंह, बाल संरक्षक अधिकारी प्रतिनिधि सौरभ सिंह, सीएमएस डॉ नरेन्द्रदेव पटेल, डॉ शैलेन्द्र कुमार, अपर मुख्य जिला पंचायत अधिकारी सुधीर कुमार, बाल संरक्षण ईकाई निरीक्षक शिवमूरत यादव, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ सनत कुमार द्विवेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया, अपर जिला मजिस्ट्रेट स्वप्निल कुमार यादव, मुख्य न्याय रक्षक गया प्रसाद निषाद, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages