ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला स्तरीय त्रैमासिक बैठक संपन्न
चिल्ला, के एस दुबे । ग्रापए की बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल निगम ने की एवं मुख्य अतिथि युनुस खान मुख्य और राहत खान विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बैठक में पत्रकारों से जुड़े विविध महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक का संचालन जिला महामंत्री सन्तोष कुशवाहा ने किया। बैठक के मुख्य एजेंडे में जिला स्थायी समिति के गठन की समीक्षा, जिला स्तरीय सम्मेलन के आयोजन पर विचार, पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं, पत्रकारों के दुर्घटना बीमा की आवश्यकता, तहसील नोडल अधिकारियों के दायित्व, तहसील अध्यक्षों की भूमिका और अन्य महत्वपूर्ण विषय शामिल थे। राहुल निगम ने पत्रकारों के लिए सामूहिक दुर्घटना बीमा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इसके लिए जल्द ही एलआईसी से बातचीत की जाएगी। उन्होंने पत्रकारों में एकता की आवश्यकता
![]() |
| बैठक में मौजूद पदाधिकारी। |
पर भी जोर दिया और कहा कि ही तभी उत्पीड़न को रोका जा सकता है। मुख्य अतिथि युनुस खान ने जिला स्तरीय सम्मेलन के माध्यम से संगठन को मजबूती और पत्रकारों के सम्मान में सुधार का आश्वासन दिया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी तहसीलों में नियमित बैठकें आयोजित की जाएंगी और सदस्यता प्रक्रिया को समय पर पूरा किया जाएगा। विशेष रूप से दिसंबर माह तक सभी सदस्यता कार्यों को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया। बैठक में जिला महामंत्री सन्तोष कुशवाहा, उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, शिवम सिंह, सरताज खान, अवधेश शिवहरे, तहसील अध्यक्ष अतर्रा दिनेश गुप्ता, हरिओम बाजपेई, रामबाबू विश्वकर्मा, बृजगोपाल गुप्त, योगेन्द्र प्रताप सिंह, शशिकान्त राजन, रज्जब खान, राजेन्द्र कुमार, मो. आरिफ, शरद कुमार, अनुपमा गुप्ता, पैलानी तहसील अध्यक्ष मु0 यासिर सहित कई ग्रामीण पत्रकार उपस्थित थे। बैठक का समापन जिलाध्यक्ष राहुल निगम के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी सदस्यों के सहयोग और भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया। इस बैठक से ग्रामीण पत्रकारों के हितों की सुरक्षा और संगठन की कार्यप्रणाली को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने की उम्मीद जताई जा रही है।


No comments:
Post a Comment