मानवता को झकझोर रही घटना पर प्रशासन मौन क्यों? - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, August 24, 2025

मानवता को झकझोर रही घटना पर प्रशासन मौन क्यों?


दरिंदगी का शिकार बच्ची का नहीं हो रहा इलाज समाजसेवी ने लगाए आरोप

बांदा/नरैनी, के एस दुबे - कल शाम को नरैनी विधान सभा क्षेत्र थाना कालिंजर जनपद बांदा में विगत दिनों 6 वर्षीय बच्ची के साथ दर्दनाक दरिंदगी की घटना से आम जनमानस में मानवता को झकझोर देने वाली जो अपनी जिंदगी मौत से जूझ रही है उसके मदद में उतरे समाज के एकमात्र नेता अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासभा फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल प्रजापति के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल शासन प्रशासन से वार्ता कर पीड़िता के पिता से मिलकर आर्थिक मदद करने के बजाय अपने ही घर में
कैद होकर रह गई है।इस संबंध में समाजसेवी रामपाल प्रजापति ने पुलिस व प्रशाशन की खामियां गिनाते कहा कि बहुत ही दुख का विषय है कि दरिंदे ने तो इस गरीब मासूम बच्ची का जीवन ही बर्बाद कर दिया है लेकिन दुर्भाग्य हे कि प्रशासन की निरंकुशता बच्ची के साथ कैसे बरती जा रही है।इलाज के लिए कानपुर से बच्ची को कर्मचारियों ने छुट्टी कराकर बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जिसमें डाक्टरों ने इलाज करने आना कानी किया सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मचारियों ने मेडिकल कॉलेज से भी वापस लेकर बांदा में एक रिश्तेदार के घर छोड़ दिया इसके बाद अभी तक कोई सुध नहीं ली गई।उधर गांव में अपराधी के परिजनों द्वारा लगातार पीड़िता के माता पिता को धमकी दी जा रही है, की यदि उनके लड़के को सजा या फांसी हुई सबको काट डालेंगे खुलेआम कुल्हाड़ी और धारदार हथियारों से लैस घूमते हैं, वह लोग दबाव 
बनाने के लिए बांदा तक की छानबीन कर रहे है। थाना कालिंजर में बताने पर हल्का इंचार्ज का कहना की गोली मार दिया है क्या जब मार दे तो बताना । ऐसी स्थिति में पीड़िता का पूरा परिवार दहशत में है और पीड़िता जीवन मौत से संघर्ष कर रही है कोई सुध नहीं लेने वाला पीड़िता के पिता को न्याय दिलाने के पूरा समाज अब चुप नहीं बैठेगा प्रशासन को चेतावनी देते कहा कि अगर उसका इलाज सही नहीं होता और अपराधि के परिजनों द्वारा खुलेआम धमकी देने पर कानूनी कार्यवाही ओर सुरक्षा नहीं की जाती तो अब आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी । अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासभा फोरम के प्रदेश महामंत्री प्रजापति आलोक दक्ष, भोला प्रसाद प्रजापति,कुंजबिहारी प्रजापति , पुनीत कुमार प्रजापति, लोकदत्त प्रजापति एड, फौजी रतनलाल प्रजापति, प्रदीप कुमार प्रजापति , दीपक कुमार प्रजापति, आदि ने आर्थिक सहयोग दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages