कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट में दीक्षांत सप्ताह के अवसर पर गुरुवार को करियर ऑपर्च्युनिटीज इन कैपिटल मैनेजमेंट विषय पर एक व्याख्यान माला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक प्रोफेसर सुधांशु पांडिया, सचिव डॉ.विवेक सिंह सचान, डॉ.सुधांशु राय एवं डॉ.अर्पणा कटियार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। |इस अवसर पर स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट के एमबीए 2004- 2006 के पूर्व छात्र सत्यनारायण मैनेजिंग पार्टनर 360 वन वेल्थ ने कहा कि कैपिटल मार्केट प्रबंधन छात्रों के लिए निवेश बैंकिंग, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, वित्तीय विश्लेषण और वेल्थ एडवाइजरी जैसे विविध और लाभदायक करियर अवसर प्रदान करता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कैपिटल मार्केट की कार्यप्रणाली ,नियामक संस्था, विभिन्न प्रतिभागियों की भूमिका पर जानकारी दी। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को अपना खुद का
व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक सीड फंडिंग, प्राइमरी और सेकेंडरी फंडिंग के विषय में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विभाग के निदेशक प्रोफेसर सुधांशु ने कहा कि इस वर्ष विभाग के सभी छात्र-छात्राओं को समर ट्रेंनिंग विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रओं द्वारा प्रदान की जाएगी।संस्था के सचिव डॉ.विवेक सिंह सचान ने कहा कि वर्तमान छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्व छात्र सदैव तत्पर हैं।कार्यक्रम का संचालन डॉ.राहुल पाल एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ.प्रशांत त्रिवेदी ने किया|


No comments:
Post a Comment